जमीनी मामले को लेकर 2 पक्षों में तनाव

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 10:57 AM (IST)

ऊना, (विशाल): ऊना मुख्यालय के साथ लगते गांव कोटलाकलां में जमीनी मामले को लेकर 2 पक्षों में विवाद खड़ा हो गया है। मामले में एक पक्ष ने एस.पी. ऊना को शिकायत पत्र सौंप उनकी भूमि से जबरन रास्ता निकालने का आरोप लगाते हुए करीब 2 दर्जन लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। वहीं इस संबंध में ऊना के राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष ने उनके घर को आने-जाने के रास्ते को बंद करने व इसके चलते घरों में कैद कर दिए जाने की दुहाई देते हुए प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगाई थी जिस पर तहसीलदार ऊना ने मौका पर जाकर विभागीय कार्रवाई को अंजाम दिया। इस संबंध में तहसीलदार ऊना विजय राय ने कहा कि उक्त मामले में नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Surinder Kumar

Related News