हिमाचल में टीबी एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू, स्वास्थ्य विभाग ने जिलों में की टीमें गठित

Sunday, Aug 01, 2021 - 08:53 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए पहली अगस्त से 31 अगस्त तक एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू किया गया। ताकि प्रदेश को टीबी मुक्त बनाया जा सके। इसी अभियान को सफल बनाने के लिए हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की माने तो टीबी रोगियों की पहचान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की 535 टीमें गठित की गई हैं,.. वही नाहन में भी टीबी मुक्त हिमाचल अभियान के तहत आज से एक्टिव केस फाइंडिंग सर्वे शुरू हो गया है। वही अभियान के मद्देनजर सिरमौर जिला के 8 अस्पतालों में कफ कॉर्नर भी स्थापित किए गए हैं जहां जिलावासी बलगम की मुफ्त जांच करवा सकते हैं.

News Editor

Dishant Kumar