Watch Pics: जब 2000 रुपए के नोट को ऐसे देखने लगे मंत्री जी

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 03:05 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैणी): सहकारिता सप्ताह के तहत मंडी की नाचन विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। मंच पर बैठे आबकारी और कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी 2000 के नए नोट को इस तरह देखने लगे कि सबकी उन पर नजर टिक गई। प्रकाश चौधरी ने 2000 का नोट निकाला और उसे उलट-पलट कर देखना शुरू कर दिया। 


इस कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री कर्ण सिंह भी मौजूद थे। मंत्री कर्ण सिंह ने कहा नोट बंदी पर मुख्यमंत्री जी ने भी मोदी सरकार की सराहना की है और हम भी करते हैं लेकिन केंद्र ने यह फैसला जल्दबाजी में लिया है। जिस दिन मोदी जी नोट बदलने की घोषणा की उस दिन में शिमला में था और मेरी जेब में खुद 200 रूपए थे।


आम आदमी को भी परेशानी हो रही है। खासतौर पर गांव की महिलाओं को क्योंकि वो पैसा-पैसा बचाकर अपने परिवार के लिए जोड़ती हैं। वहीं आजकल शादियों का त्यौहार था तो मोदी सरकार के इस जल्दबाजी में लिए गए फैसले से लोगों को बहुत घाटा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News