22 साल से कोमा में है बेटा, मां ने मुख्यमंत्री के सामने लगाई गुहार, तो भावुक हो गए सीएम

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 08:58 PM (IST)

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान जब दरंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टान्डु  के पाखरी गांव पहुंचे तो उन्हें एक बेबस मां लक्ष्मी देवी ने अपने बीमार बेटे की लाचारी से अवगत करवाया। उनका बेटा पिछले 21 सालों से बीमारी के चलते कोमा में है। लक्ष्मी देवी के पति लालू राम का भी स्वर्गवास हो चुका है। बीमार बेटे का कुशलक्षेम जानने के लिए मुख्यमंत्री खुद लक्ष्मी देवी के घर पहुंचे, वे बीमार बेटे की हालत को देखकर भावुक हो गए।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मौके पर ही परिवार की आर्थिक मदद को एक लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही उपायुक्त मंडी को इस बीमार बेटे की आर्थिक मदद के स्थाई प्रबंध के लिए सहारा योजना में शामिल करने के निर्देश भी दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Related News