Watch Video: चुनाव की कुछ ऐसी तस्वीरें, जो शायद हमने पहले कभी नहीं देखी

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 06:07 PM (IST)

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनावों में आज युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों और दिव्यांगों में भी मतदान करने का काफी जोश दिखा। वोट करने में कोई भी बुजुर्ग या दिव्यांग पीछे नहीं हटे। कुछ ऐसी ही चुनाव की तस्वीरें जो शायद हमने पहले कभी नहीं देखी।

किन्नौर के कल्पा स्थित चिनी पोलिंग बूथ नंबर 51 में आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी ने किया वोट। स्वागत के लिए बिछा रेड कारपेट। 
PunjabKesari

नाचन विधानसभा क्षेत्र की छातर पंचायत में 120 वर्षीय बुजुर्ग चुहड़ी देवी ने मतदान किया। 
PunjabKesari

शिमला में 90 साल के देवी राम ने डाला वोट।
PunjabKesari

मंडी जिला में 92 साल के बुजुर्ग गोविंद गुलेरिया को मतदान करने के लिए पालकी पर ले जाते लोग। 
PunjabKesari

105 वर्षीय वृद्धा रिखी देवी चनोर गांव में अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ मतदान करने पहुंची। 
PunjabKesari

101 साल की सरस्वती शर्मा ब्रान पोलिंग स्टेशन में मतदान के बाद उंगली पर इन्कित स्याही दिखाते हुए।
PunjabKesari

102 साल की उम्र में नढोली पंचायत के भूरी सिंह राणा तबीयत ठीक न होने के बाद भी मतदान करने पहुंचे।
PunjabKesari

ऊना में बुजुर्ग महिला मतदाता को मतदान के लिए ले जाते हुए।
PunjabKesari

मंडी के पधर की 90 साल की कउनो देवी ने डाला वोट।
PunjabKesari

रामपुर के वार्ड नंबर चार में विजेंदर पाल अपनी पत्नी संग वोट डालने पहुंचे। 
PunjabKesari

115 साल की बुजुर्ग महिला कलावती गांव शैलग पंचायत गैहरा बूथ नंबर 56 में मताधिकार का प्रयोग किया।
PunjabKesari

अर्की मतदान केंद्र पर दिव्यांग लड़की ने पिता संग किया मतदान। 
PunjabKesari

ऊना के मांजू में 100 वर्षीय बुजुर्ग छांगू राम शर्मा ने वोट डाला।  
PunjabKesari

ज्वालामुखी से 85 वर्षीय बुजुर्ग छोटो देवी ने डाला वोट। 
PunjabKesari

इनमें भी दिखा खासा उत्साह। अपने परिवार के साथ ऐसे आए वोट डालने। 
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News