मां चिंतपूर्णी का श्रावण अष्टमी मेला, दर्शनों के लिए करना होगा इन नियमों का पालन

Thursday, Aug 05, 2021 - 09:05 PM (IST)

शक्तिपीठ मां श्री चिंतपूर्णी में श्रावण अष्टमी मेले का आयोजन कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए 9 से 16 अगस्त 2021 तक किया जाएगा। मेले के सफल आयोजन को लेकर आज मंदिर आयुक्त एवं डीसी ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में चिंतपूर्णी सदन के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान डीसी ने कोरोना वायरस अभी पूरी तरह से खत्म नहीं होने की बात करते हुए तीसरी लहर आने की आशंका जताई। ऐसे में श्रावण अष्टमी मेले के दौरान मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड नियमों का पालन करना होगा। इसके लिए श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने कोविड-19 एसओपी जारी कर दी है ।

News Editor

Dishant Kumar