शिमला से वैष्णो देवी का सफर करने वालों के लिए खुशखबरी
punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2017 - 11:28 AM (IST)

शिमला: अगर आप माता वैष्णो देवी, हरिद्वार की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरिद्वार और माता वैष्णो देवी के दरबार जाने के लिए अब यात्रियों का सफर और भी आरामदायक होगा। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने राजधानी से हरिद्वार व कटड़ा जाने वाले यात्रियों का सफर आरामदायक बनाने के लिए 2 वोल्वो बस सेवाएं आरंभ की हैं। शिमला से हरिद्वार जाने वाली बस वाया देहरादून होते हुए हरिद्वार के लिए रवाना होगी। शुक्रवार से यह बस विधिवत रूप से चलना शुरू हो गई है। यह बस प्रतिदिन शाम को 7 बजकर 50 मिनट पर शिमला से हरिद्वार के लिए रवाना होगी। हरिद्वार से शिमला वापसी के लिए यह बस हरिद्वार से शाम को 9 बजे चलेगी।
यात्रियों को आरामदायक सुविधा देने के लिए चलाई वोल्वो बसें
इस रूट पर एक तरफ जाने के लिए करीब 10 घंटे का समय लगता है। इसके साथ ही परिवहन निगम द्वारा शिमला से कटड़ा के लिए जो बस चलाई गई है वह वाया चंडीगढ़ होते हुए कटड़ा के लिए रवाना होगी। यह बस प्रतिदिन साढ़े 5 बजे शिमला से कटड़ा के लिए रवाना होगी। कटड़ा से वापसी का समय शाम को 7 बजकर 10 मिनट का रहेगा। इस रूट पर भी करीब 10 घंटे का समय लगता है। शिमला से हरिद्वार जाने के लिए प्रत्येक यात्री को 930 रुपए किराया देना होगा। इसके साथ ही शिमला से कटड़ा जाने के लिए प्रति यात्री 1208 रुपए किराया होगा। तारादेवी कर्मशाला के उपमंडलीय प्रबंधक रघुवीर सिंह ठाकुर ने कहा कि शिमला से हरिद्वार और शिमला से कटड़ा के लिए 2 वॉल्वो बस सेवाएं आरंभ की गई हैं। यात्रियों को आरामदायक सुविधा देने के लिए दोनों ही धार्मिक स्थलों तक प्रतिदिन वोल्वो बसें चलाई गई हैं।