शिमला-दिल्ली की सस्ती हवाई टिकटें इस माह तक एडवांस में बुक, पढ़ें पूरी खबर

Monday, Apr 23, 2018 - 11:27 AM (IST)

शिमला : शिमला के समीप जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से शिमला से नई दिल्ली के बीच जारी एलायंस एयर की फ्लाइट में सस्ती टिकट के लिए यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। समर सीजन के शुरूआत के साथ ही 2,069 रुपए वाली सस्ती टिकटें एडवांस में ही बुक हो गई हैं। स्थिति यह है कि शिमला से नई दिल्ली के हवाई मार्ग से सस्ती टिकटों पर सफर करने के लिए यात्रियों को करीब 3 माह तक का इंतजार करना पड़ेगा। 15 जुलाई तक मात्र 18,900 रुपए वाली टिकटें ही शिमला व नई दिल्ली के बीच सफर के लिए उपलब्ध हैं। इसके बाद 16 जुलाई से 31 जुलाई के बीच 2,069 रुपए वाली सस्ती टिकटें उपलब्ध हैं, ऐसे में इससे पहले सस्ती टिकटों पर यात्री कम किराए में सफर नहीं कर पाएंगे। अब अगस्त माह में ही आसानी से सस्ती हवाई टिकटें बुक हो सकती हैं।

महंगी टिकट लेनी पड़ेगी
भले ही उड़ान योजना के तहत शिमला व नई दिल्ली के बीच सस्ती हवाई सेवा शुरू हुए अब करीब एक साल पूरा होने को है लेकिन सस्ती टिकटें सीमित होने के कारण कुछ यात्री ही इसका लाभ उठा पा रहे हैं। बीते वर्ष 27 अप्रैल को शिमला व नई दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू हुई थी। इस हवाई सेवा के शुरू होने पर इसे बेहतरीन रिस्पांस भी मिल रहा है लेकिन सस्ती टिकटों की संख्या सीमित होने के चलते बहुत कम यात्री कम किराए में शिमला से नई दिल्ली उड़ान भर पाते हैं। आलम यह है कि यदि किसी को 15 जुलाई से पहले शिमला से नई दिल्ली जाना है तो उसे महंगी टिकट लेनी पड़ेगी और प्रति व्यक्ति 18,900 रुपए टिकट पर खर्च करने होंगे।

नई दिल्ली से शिमला के बीच जारी हवाई यात्रा
बताते हैं कि उड़ान योजना के तहत शिमला से नई दिल्ली और नई दिल्ली से शिमला के लिए चल रही फ्लाइट में सस्ती सीटों की संख्या पूर्व में कम कर दी गई थी। अब इस रूट पर प्रत्येक फ्लाइट में मात्र 9 ही सस्ती सीटें उपलब्ध हैं, जिनका किराया 2,069 रुपए निर्धारित है, ऐसे में शिमला व नई दिल्ली और नई दिल्ली से शिमला के बीच जारी हवाई यात्रा के लिए सस्ती सीटों की संख्या बढ़ाने या फिर हवाई सेवा में विस्तार करते हुए और उड़ानें शुरू करने की मांग उठ रही है।

नई दिल्ली से शिमला के बीच की सस्ती टिकटें भी जून तक बुक
नई दिल्ली से शिमला आने के लिए 2,069 रुपए वाली सस्ती टिकटें भी जून माह तक बुक हैं और जुलाई के पहले सप्ताह से ही ये सस्ती टिकटें उपलब्ध हैं। इसके अलावा अप्रैल के अंतिम सप्ताह से मई माह के अंत तक 11,000, 15,000 और 18,900 रुपए की रेंज में अलग-अलग तिथियों पर सीमित टिकटें उपलब्ध हैं। 11 मई को 9,450 रुपए वाली टिकट, 21, 23 व 25 मई को 10,500 रुपए वाली टिकट, 30 मई को 7,350 रुपए वाली टिकटें सीमित संख्या में उपलब्ध हैं। इसके अलावा जून माह में कुछ दिन 5,250, 6,300, 7,350 व 8,400 रुपए वाली टिकटें सीमित संख्या में उपलब्ध हैं लेकिन 2,069 रुपए वाली सस्ती टिकटें जून माह में भी उपलब्ध नहीं हैं।

kirti