किसानों के लिए शांशा पैदल पुल बना सहारा, किसान पीठ पर ढो रहे सब्जियां

Monday, Aug 02, 2021 - 08:51 PM (IST)

जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर उपमंडल में अब पैदल पुल किसानों का सहारा बन गया है। बीआरओ के द्वारा यहां पैदल चलने के लिए शांशा नाले पर पुल बनाया गया है। जहां से लोग गुजर रहे हैं। इसके अलावा घाटी में फंसी हुई सब्जियों को भी किसान व मजदूर पीठ पर ढोकर कीर्तिग गांव तक पहुंचा रहे हैं हालांकि लाहौल के कीर्तिंग गांव में वाहनों की व्यवस्था की गई है और वाहनों के माध्यम से सब्जियों को बाहरी मंडियों में भेजा जा रहा है। 

News Editor

Dishant Kumar