सागर परिक्रमा पर निकलेगी हिमाचल की यह बेटी, PM ने भी बढ़ाया हौसला

Saturday, Aug 19, 2017 - 12:29 PM (IST)

कुल्लू: बेटियां भी बेटों से कम नहीं होती है और आज के समय में यह बेटियां नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। वह प्रदेश का नाम विश्व भर में रोशन कर रही हैं जो गर्व की बात है। ऐसा ही कुछ कुल्लू की जांबाज बेटी लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जम्वाल करने जा रही है। वह सागर परिक्रमा पर निकेलगी। खास बात यह है कि सागर परिक्रमा पर जाने वाली इंडियन नेवी की 6 महिला अफसरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में मिले और उन्हें बधाई दी। इसके अलावा प्रतिभा के साथ प्रधानमंत्री ने सेलिंग को लेकर अपने अनुभव सांझा किए। इस टीम में हिमाचल से अकेली अधिकारी प्रतिभा जम्वाल हैं। जो कुल्लू के साथ लगते मौहल क्षेत्र से संबंध रखती है। अभी वह गोवा में तैनात है और 2 सालों से वह सागर परिक्रमा के लिए ट्रेनिंग ले रही है। 



पहली बार सागर परिक्रमा के लिए जा रही महिला अफसरों की टीम
यह महिला अफसरों की टीम पहली बार सागर परिक्रमा के लिए जा रही है। यह टीम सितंबर महीने के पहले हफ्ते रवाना होगी। करीब 8 महीने के बाद यह सफर पूरा होगा। सागर परिक्रमा के स्टॉपेज में भारतीय कम्युनिटी की ओर से प्रोग्राम पेश किए जाएंगे। इसे खास बनाने और महिला टीम के हौसले को बुलंद रखने के लिए प्रधानमंत्री वीडियो कॉलिंग और टेलीफोन के माध्यम से खुद मौजूद रहेंगे। प्रतिभा के माता-पिता दिल्ली पहुंचे हुए हैं। हिमाचल की जांबाज बेटी को शुरू से ही सेलिंग बोटिंग करने का शोक रहा है। लेफ्टिनेंट कमांडर ने कहा कि यह पल उनके लिए और परिवार के लिए बेहद खास है। प्रतिभा ने बताया कि इस सपने को पूरा करने के लिए उसने दिन-रात कड़ी मेहनत की है।