एक बूटा बेटी के नाम मुहिम से बेटियों और पर्यावरण को बचाने की कवायद, बेटियों के जन्म पर लगाए जा रहे पेड़
punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 09:09 PM (IST)
बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत हमीरपुर जिला में बेटियों को सम्मान देने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है और इसी कडी में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बेहतर कार्य कर एक बूटा बेटी के नाम योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। जिसके तहत जिलेभर की हर पंचायत में बेटी के जन्म होने पर परिवार के सदस्यों के द्वारा एक औषधीय पौधा लगाया जाता है तो इसके साथ पांच पौधे परिवार के सदस्यों के द्वारा रोपे जाते है।