BJP पर बरसे Satpal Raizada , धार्मिक कार्यक्रमों में भेदभाव के लगाए आरोप

punjabkesari.in Sunday, Mar 28, 2021 - 03:53 PM (IST)

ऊना सदर से काँग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने भगवा रंग को लेकर एक विवादित बयान दिया है । दरअसल ऊना में सिख धर्म के प्रथम गुरु , श्री गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा सर्वज्योत सिंह बेदी के जन्मदिन पर गुरुद्वारा साहिब में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था , जिसमें कांग्रेस विधायक भी आए थे और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक हुए । लेकिन रविवार 28 मार्च से ऊना ज़िले में प्रशासन द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी प्रकार के समूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था , जिसके बाद यहाँ आए कांग्रेस विधायक इसी बात पर आग बबूला हो गए । उन्होंने कोरोना की आड़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी सरकार पर भेदभाव के तहत निर्णय लेने का आरोप लगाया । उन्होंने नगर निगमों के चुनाव क्षेत्र और मंत्रियों मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर रोक नहीं लगाने की बात कहते हुए अन्य लोगों के कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने का आरोप लगाया । उन्होंने इसे इष्ट भगवान श्री गुरु नानक देव जी से पंगा तक कह डाला ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News