हिमाचल में बढ़ा कोरोना का खतरा, यूके स्ट्रेन ने दी दस्तक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 09:21 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री हो गई है। सोलन में कोरोना के नए स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया है। बता दे की नया स्ट्रेन यूके स्ट्रेन हो सकता है,..जिसकी फैलने की क्षमता पहले वाले स्ट्रेन से 40 गुणा ज्यादा है। इसमें मरीज में नॉर्मल फ्लू और बुखार के लक्षण ही होते हैं। इस स्ट्रेन के लक्षण जल्दी सामने नहीं आते हैं, तब पता चलते हैं तब तक मरीज की हालात बेहद खराब हो जाती है। पांच महीने बाद प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आने लगे है,.. जिसको लेकर प्रसासन भी चिंतित है,.... हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 65809 पहुंच गया है. सक्रिय मामले अब 3828 हो गए हैं. अब तक 60855 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1063 की मौत हुई है.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप और उसके घातक परिणमों का असर अब प्रदेशभर में देखने को मिल रहा है,..जो पहले वाले वायरस से भी शक्तिशाली है लेकिन इस दुसरे चरण के वायरस से भी घातक यूके का वायरस बताया जा रहा है जो सोलन की एक चिकित्सक में पाया गया है | जिसके बाद सोलन में हड़कंम्प मच गया है | पिछले कल सोलन में दर्जनों मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए है | इसे भी यूके स्ट्रेन से जोड़ कर देखा जा रहा है | फिलहाल चिकित्स्क लोगों को जागरूक कर रहे है कि वह चौकन्ने रहें और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक नियमों का पालन करें | 

जिला स्वास्थ्य अधिकारी चिकित्स्क मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि सोलन में अभी तक 7873 लोग कोरोना संक्रमित हुए है जिसमें से अभी 673 लोग कोरोना पॉज़िटिव हैं | जिसमें से 656 संक्रमित रोगियों को घर में ही आइसोलेट किया गया है |

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News