हिमाचल को पहली बार मिला टूरिज्म अवॉर्ड, ''क्लर्स ऑफ इंडिया'' के एमडी नरेंद्र भारद्वाज पुरस्कृत

Friday, Sep 28, 2018 - 02:01 PM (IST)

शिमला (पत्थरिया): पर्यटन के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाओं के लिए 'क्लर्स ऑफ इंडिया' को पर्यटन मंत्रालय ने विशेष सम्मान से नवाजा है। क्लर्स ऑफ इंडिया के एमडी नरेंद्र भारद्वाज को केंद्रीय पर्यन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के. जे. एल्फोनस ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। यह पुरस्कार भारत में पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता और मेहमान नवाजी के तौर तरीकों में सुधार करके लोगों की अविश्वसनीय, समर्पण को दर्शाता है। उल्लेखनीय है कि किसी हिमाचली को पहली बार यह अवार्ड मिला है। 

क्लर्स ऑफ इंडिया' के एमडी नरेंद्र भारद्वाज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पर्यटन मंत्रालय द्वारा इस तरह के सम्मान से सम्मानित होने के बाद 'क्लर्स ऑफ इंडिया' को काफी प्रोत्साहन मिला है। ये पुरस्कार अनुकरणीय यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए हमारी टीम के समर्पण की गवाही हैं और हम उन ग्राहकों के लिए आभारी हैं, जिन्होंने हमारी सेवाओं और हम में विश्वास दिखाना जारी रखा है। उन्होंने कहा कि 'हम कलर्स ऑफ इंडिया' टूअर में उत्कृष्टता हासिल करने और सर्वश्रेष्ठता प्रदान करने का प्रयास करेंगे और हम यात्राओं को यादगार बनाने में भरसक कोशिशें जारी रखेंगे। 

Ekta