राज्यसभा सांसद सिकंदर ने विकास योजनाओं को लेकर जारी की धनराशि

Saturday, Aug 06, 2022 - 02:56 PM (IST)

हिमाचल: राज्यसभा सांसद प्रोफेसर डाक्टर सिकंदर कुमार ने राज्य में अनेक विकास योजनाओं के लिए सांसद निधि के अंतगर्त धनराशि जारी की है। सांसद प्रोफेसर डॉक्टर सिकंदर कुमार ने नादौन विकास खडं के अंतगर्त ग्राम पंचायत कांगू में खेल के मैदान के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, नूरपूर विकास खंड के अंतगर्त ग्राम पंचायत भूलेटा में पथ निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, नुरपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत बरांडा में पथ निर्माण के लिए 2 लाख रुपए, चम्बा जिला के मैहला विकास खंड की ग्राम पंचायत कुपाहड़ा में खेल के मैदान तथा जिम के लिए 5 लाख रुपए, नगर निगम धर्मशाला में वार्ड नं 15 में शौचालय निर्माण के लिए 3 लाख रुपए परागपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत हार में श्मशान घाट निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, विकास खडं पंचरूखी में ग्राम पंचायत जंदपुर में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, ठियोग विकास खंड ग्राम पंचायत नमाना में पथ निर्माण के लिए 50 हज़ार रुपए तथा ग्राम पंचायत क्यार जिला शिमला के लिए 2 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। 

राज्यसभा सांसद प्रोफेसर डाक्टर सिकंदर कुमार ने विकास खंड नदौन की ग्राम पंचायत बढेड़ा, झरेड़ी गांव में सौर ऊर्जा लाइटों के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। उन्होंने सलूणी विकास खंड के अंतगर्त ग्राम पंचायत सलूणी में सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए 3 लाख रुपए तथा सलूणी बाजार में स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए 2 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila