प्रदेश में बारिश और बर्फबारी, राजधानी में जम कर बरसे ओले, किसान परेशान
punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 09:05 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश में अप्रैल महीने में बारिश और बर्फबारी के चलते दिंसबर जैसा एहसास हो रहा है. बीते दो दिन से लगातार प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हुई है. आलम यह है कि ठंड दोबारा लौट आई है. बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान गिरावट दर्ज की गई है,.. वही बात राजधानी शिमला की की जाए तो बीती रात से ही शिमला में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहा । गुरुवार सुबह जैसे ही लोग घरों से निकले तो नजारा कुछ ऐसा था मानों देर रात जबरदस्त बर्फबारी हुई है ।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच हुई और बीते 48 घंटों से ही जोरदार बारिश, तेज हवाएं और भारी ओलावृष्टि हुई है । मौसम के बिगड़े मिजाज के बाद तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिली है । शिमला में तापमान 7 डिग्री तक गिर गया हैं । शिमला का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है । जिससे ठंड एक बार फिर लौट आई है । वही भारी ओलावृष्टि ने ऊपरी शिमला के बागवानों की कमर तोड़ दी है। सेब के बगीचों में फूल झड़ने के साथ ही टहनियां भी टूट गई है। ओलावृष्टि से सेब के पेड़ों को एंटी हेल नेट तक तक नही बचा पाए है । जुब्बल,कोटखाई,चौपाल, रोहडू, रामपुर, नारकंडा समेत कई ऊँचाई वाले क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि ने ख़ूब तबाही मचायी है और बागवानों को ख़ासा नुक़सान हुआ है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल

नरेश उत्तम पटेल ने OP राजभर और संजय निषाद पर साधा निशाना, कहा- ‘भाजपा में उन्हें बोलने की भी छूट नहीं’

बेजुबान पशुओं को मारकर मुनाफा कमाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार, जहर खाने के कुछ घंटे बाद ही मर जाता था जानवर

महानगर में डेंगू का कहर जारी, जानें कितने और मरीज आए सामने