3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर निजी बस संचालक, सरकार से टैक्स माफ करने की मांग

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 07:20 PM (IST)

3 मई से प्रदेशव्यापी हडताल के चलते निजी बसें जिला की सडकों पर नहीं दौंडेगीं, जिसके चलते प्रदेश की आम जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड सकता है, प्राईवेट बस युनियनों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

प्राईवेट बस ऑप्रेटर युनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोनाकाल में प्राईवेट बसें सडकों पर खडी रही, और सरकार से बार बार एसआरटी और टोकन टैक्स मांग करने की मांग की गई लेकिन मात्र आश्वासन ही मिलते रहे, प्राईवेट बस ऑप्रेटर युनियन के जिला प्रधान गुलशन दीवान ने कहा कि युनियन के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा लेकिन सरकार की ओर से युनियन की मांगों को लेकर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे है, सरकार की ओर से युनियन को वार्ता के लिये अभी तक नहीं बुलाया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News