टैक्स माफी की मांग पर अड़े निजी बस ऑपरेटर्स, सरकार को दी STRICK की चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 08:33 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश में भौगोलिक स्थिति के मद्देनजर आवाजाही के लिए रोडवेज बसों के साथ साथ निजी बसें भी महत्वपूर्ण रोल अदा करती हैं । लेकिन प्रदेश में यह निजी बसें शायद अब केवल एक सप्ताह ही और चलेंगी । ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि निजी बस ऑपरेटर्स संघ प्रदेश की जयराम सरकार से नाराज़ चल रहा है । दरअसल संघ सरकार से पिछले वितीय वर्ष के दौरान का टैक्स माफ किए जाने की माँग करता आ रहा है , संघ के अनुसार पिछले वितीय वर्ष में कोरोना संकट के कारण बसें न के बराबर चल पाई थी , इसलिए काम नहीं होने से वो टैक्स देने में असमर्थ हैं ।

यही कारण है कि संघ बार बार प्रदेश सरकार से टैक्स माफ किए जाने की माँग उठाता आ रहा है , लेकिन सरकार के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही है । इसीलिए परेशान निजी बस ऑपरेटर्स ने अब सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है और इस दौरान टैक्स माफी की माँग नहीं माने जाने पर 3 मई से हड़ताल किए जाने की चेतावनी दी है । संघ ने इसके बाद बसें नहीं चलाए जाने की चेतावनी दी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News