निजी बस ऑपरेटर यूनियन का बड़ा फैसला, 3 मई से निजी बस सेवा बंद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 08:22 PM (IST)

जिला बिलासपुर निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने निर्णय लिया है कि 3 मई से निजी बसों के संचालन को बंद कर दिया जाएगा। निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने इस संदर्भ में उपायुक्त बिलासपुर को भी एक ज्ञापन ऑनलाइन भेज दिया है। जिला बिलासपुर निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान ने बताया कि निजी बस ऑपरेटर बीते 8 महीनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के समक्ष गुहार लगा रहे हैं। लेकिन उनकी समस्याओं का अभी तक कोई भी समाधान नहीं किया गया।

जिसके चलते निजी बस ऑपरेटर बसों को चलाने में असमर्थ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन दिनों पूरे प्रदेश भर में 10 से 15 प्रतिशत बसों का ही संचालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 15 अप्रैल को 3 माह का 50 प्रतिशत टैक्स माफ करने की घोषणा की है। जबकि बीते 8 माह का टैक्स अभी तक बकाया है। बस ऑपरेटरों का कहना है कि टैक्स माफी एवं कार्यशील पूंजी को लागू करना है लेकिन सरकार बार-बार आश्वासन देने के बावजूद इस मुद्दे पर कोई भी निर्णय नहीं ले पा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News