राष्ट्रपति कोविंद ने ठुकराई नौणी विश्वविद्यालय की मानद उपाधि, कहा- मैं इस काबिल नहीं (Video)

Monday, May 21, 2018 - 01:30 PM (IST)

सोलन (नरेश): राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नौणी विश्वविद्यालय की मानद उपाधि ठुकरा दी है। विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में पहुंचे कोविंद ने डिग्री लेने से इनकार करते हुए कहा कि मैं आपकी भावनाओं की कद्र करता हूं लेकिन इस उपाधि के काबिल नहीं हूं। कोविंद को नौणी विश्वविद्यालय की डॉक्टर ऑफ साइंस मानद उपाधि से सम्मानित किए जाने का कार्यक्रम था। 

राष्ट्रपति के औपचारिक टूअर प्रोग्राम में भी इसे शामिल किया गया था। तय कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति को 11.15 बजे ये मानद उपाधि दी जाना थी। कोविंद विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तयशुदा कार्यक्रम से 15 मिनट पहले पहुंच गए थे। लेकिन छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने साफ कह दिया कि वे इस काबिल नहीं हैं कि डॉक्टर की उपाधि ले सकें। 

vasudha