माता के नवरात्रों को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी, श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम

Monday, Apr 12, 2021 - 09:17 PM (IST)

13 अप्रैल से माता के चैत्र नवरात्रे शुरू होने जा रहे है,.. इसको लेकर हिमाचल प्रदेश के विश्वविद्यालय शक्तिपीठ श्री नयना देवी में मंदिर प्रबंधन द्वारा पुरी तैयारियां कर ली गई है,...वही कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन ने सरकार द्वारा जारी किए गए सभी मानको का ध्यान रखते हुए सैनिटाइजर से लेकर समाजिक दुरी को लेकर भी सभी तैयारियां की है,.. साथ नवरात्र मेला को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा तैयारियां जोरों से की जा रही है,.. जिसको देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल माता श्री नयना देवी के शहर में पहुंच चुका है,.. कोरोना महामारी के इस दौर में किस प्रकार श्रद्धालुओं को सावधानीपूर्वक मंदिर भेजा जाए इसको लेकर मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम और मंदिर अधिकारी हुसन चंद चौधरी के अलावा मेला अधिकारी पुलिस डीएसपी अभिमन्यु  ने भी मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया और तमाम प्रबंधों का जायजा लिया,.. ताकि इस महामारी के इस दौर में नवरात्रा मेला के दौरान श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग माता के दर्शनों कर सके,...

News Editor

Dishant Kumar