कोरोना कर्फ्यू को लेकर पुलिस सख्त, 76 पुलिस और 115 होमगार्ड जवान देंगे सेवाएं

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 09:27 PM (IST)

जिला कुल्लू में कोरोना कर्फ्यू के दौरान नियमों का पालन करने के लिए जिला भर में 76 पुलिस जवान और 115 होमगार्ड जवान अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान कंटेनमेंट जोन, कोविड सेंटर, शादी समारोह में जाकर जांच करेंगे। इसके अलावा 30 रूस्तम टीम के स्वयंसेवी युवा युवतियां भी पुलिस के कार्य में सहयोग कर रही है। शहर में बिना मास्क और शारीरिक दूरी और नियम का पालन न करने पर पुलिस सख्ती से पेश आएगी। लगातार जिला कुल्लू पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान भी कर रही है।

वही कोरोना कर्फ्यू के दौरान शहर में एक जगह पर पांच से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकते हैं। इस दौरान पुलिस बल और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। शाम छह बजे के बाद शहर में दवा की दुकानों के अलावा कोई भी दुकानें खुली नहीं रख सकेंगी। इस दौरान पुलिस जवान जगह जगह पर तैनात रहेंगे। अक्सर शादी समारोह में लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं और इससे कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। जिसकों लेकर जिला कुल्लू के चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात होंगे। बिना वजह से घरों से बाजार की ओर रूख करने वालों पर भी नकेल कसी जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News