बेसहारा पशु छोड़ने वालो पर पुलिस कर रही कार्रवाई, टैग से हो रही मालिकों की पहचान

Saturday, Jul 31, 2021 - 08:41 PM (IST)

लोगों द्वारा सड़कों पर छोड़े जा रहे बेसहारा पशुओं को लेकर सरकार व प्रशासन के निर्देशों के बाद सिरमौर पुलिस सख्त हो गई है और ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जो सड़कों पर पशुओं को छोड़ रहे है।

 

पुलिस अधीक्षक सिरमौर खुशाल चंद शर्मा ने बताया कि लोगों द्वारा पशुओं को सड़कों पर छोड़ा जाता है जो पैदल चल रहे लोगों के साथ साथ वाहन चालकों के लिए भी परेशानी बने रहते है और कई बार इनके कारण दुर्घटनाएं भी सामने आती है। एसपी ने बताया कि शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं के मालिकों की पशुओं पर लगे टैग से पहचान भी हो चुकी है और उनको पुलिस द्वारा सूचित किया गया है कि अपने पशुओं को दोबारा सड़कों पर ना छोड़ें । उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा चालान भी काटे गए है।

News Editor

Dishant Kumar