Lok Sabha Elections: NDA उम्मीदवारों को समर्थन देंगे पशुपति पारस, बोले- अगर जरूरत पड़ी तो करेंगे चुनाव प्रचार

Wednesday, Apr 03, 2024 - 03:00 PM (IST)

पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों का समर्थन करेगी।

रालोजपा सुप्रीमो पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हम एनडीए गठबंधन के सभी उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चाहे चिराग पासवान की सीट हो या लोजपा रामविलास की कोई और सीट हो, हम समर्थन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो वह चुनाव प्रचार भी करेंगे।

बता दें कि बिहार में टिकट बंटवारे में भाजपा की ओर से चिराग पासवान के नेतृत्व वाले धड़े लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को तरजीह देने और उन्हें हाजीपुर सहित पांच सीट दिए जाने के बाद पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने भाजपा नेतृत्व पर अपनी पार्टी के साथ ‘नाइंसाफी’ का भी आरोप लगाया था। वहीं, पारस ने मंगलवार को यहां भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद नड्डा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए उपरोक्त जानकारी साझा की। 

Content Editor

Swati Sharma