NOC मामले में रिश्वत लेता पंचायत सचिव गिरफ्तार, विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर किया काबू

Tuesday, Jun 29, 2021 - 09:15 PM (IST)

ऊना में विजिलेंस की टीम ने NOC देने के मामले 12 हज़ार की रिश्वत लेते हुए एक पंचायत सचिव को  गिरफ्तार किया है । एक ईट भट्टे का कारोबार करने बाले व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी पंचायत सचिव को रिश्वत लेते पकड़ा गया है । विजिलेंस अधिकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता की शिकायत थी कि आरोपी सचिव उनसे ईट का कारोवार करने के डंप की परमिशन लेने के लिए NOC दिए जाने की एवज में रिश्वत की माँग कर रहा था ।

आरोप है कि वह एनओसी जारी करने के लिए पहले तो आनाकानी करता रहा लेकिन बाद में पैसों की माँग करने लगा और फिर तोलमोल करने पर 12 हज़ार रुपये में बात बनी । तय हुआ कि सुबह काम पर जाने से पहले रास्ते मे ही यह पैसा पकड़ा दिया जायेगा । बात पक्की होने के बाद शिक़ायत कर्ता ने बिज़ीलैंस बिभाग में शिकायत दर्ज करवा दी ।  विजिलेंस ने मामले की प्रारंभिक जांच करके आरोपी के खिलाफ 1988 की धारा 7 के अनुसार मुकदमा दर्ज किया और उसके बाद बाकायदा ट्रैप लगाकर आरोपी को ऊना के ही घालुवाल के नजदीक 12000/- रुपए लेते हुए गिरफ्त में लिया । 

News Editor

Dishant Kumar