लोगों के लिए प्रेरणा बनी पंचायत प्रधान, कोरोना मरीजों की कर रही निस्वार्थ सेवा

Thursday, Jun 10, 2021 - 09:27 PM (IST)

कोरोना संक्रमित का नाम सुनते ही जहां आम लोग सोचने को मजबूर हो जाते हैं, वहीं समाज में कई ऐसे लोग हैं जो इन मरीजों की मदद को आगे आ रहे हैं। इन लोगों में कई पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हैं। इसी कड़ी में नाम जुड़ता है धलूं पंचायत प्रधान आशा देवी का। पंचायत प्रतिनिधि होने के साथ आशा देवी कोविड मरीजों के लिए धर्मशाला अस्पताल की मेस में बतौर वालंटियर सेवाएं भी दे रही हैं और मरीजों के लिए खाना पका रही हैं। यही नहीं आशा देवी की पंचायत में जो कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं, उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं, इसके लिए निरंतर ऐसे मरीजों से संपर्क कर रही हैं। खुद मरीजों की सेवा में तत्पर आशा देवी गांव के युवाओं को भी इसके लिए प्रेरित कर रही हैं। 

 

News Editor

Dishant Kumar