कर्ज की सीमा 3 से बढ़ाकर 5% बढ़ाने पर विपक्ष ने किया हंगामा, विपक्ष ने किया सदन से वाकआउट

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 08:25 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में वीरवार को कर्ज की सीमा तीन से बढ़ाकर पांच प्रतिशत करने का विधेयक पास करने के लिए सदन में लाया गया । इस पर सदन में विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायकों ने जमकर  हंगामा कर दिया। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस के अन्य विधायकों समेत माकपा विधायक राकेश सिंघा ने इस विधेयक को पारित करने के प्रस्ताव का विरोध किया।  विपक्ष के सदस्यों ने इसे काले कानून की संज्ञा दी। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया। वाकआउट के बाद नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कर्ज की लिमिट डबल करने का कानून बर्दाश्त नहीं। हिमाचल विधानसभा के लिए आज काला दिन है। सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इस कानून को संख्या बल के आधार पर पास ना किया जाए। कानून को वापस लेकर सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाए। वही उन्होने कहा कि विपक्ष इस काले कानून का भागीदार नही बन सकती है । विपक्ष इसका विरोध करती है और सरकार से इन पर दोबारा से विचार करने की मांग करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News