एक बार फिर रफ्तार के बादशाह सुरेश राणा बने चैंपियन
punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2017 - 01:27 PM (IST)

मनाली (कुल्लू): सुरेश रेड डी हिमालय रैली के दस बार विजेता रह चुके सुरेश राणा एक बार फिर रफ्तार के बादशाह बन गए हैं। पहाड़ी सड़कों में तो इनसे आगे निकलने की कोई भी हिम्मत नहीं कर सकता। जिस कारण हिमाचल प्रदेश की सड़कों में होने वाली हिमालय कार रैली को सुरेश राणा करीब एक दर्जन से भी अधिक बार अपने नाम कर चुका हैं। इसके अलावा सुरेश राणा दूसरे राज्यों में होने वाली इस तरह की रैलियों में भाग लेकर लोहा मनवा चुके हैं। लेकिन इस बार उन्होंने डेजर्ट स्टॉर्म रैली अपने नाम की है। डेजर्ट स्टॉर्म एक्सट्रीम वर्ग में जीत दर्ज करना आसान नहीं था। लेकिन उन्होंने कड़ी चुनौतियों को पारकर जीत हासिल की। उन्होंने डेजर्ट स्टॉर्म एक्सट्रीम रैली वर्ग में छठी बार जीत हासिल की है। इसी के साथ उन्होंने एक और खिताब अपने करियर में जोड़ा है। सुरेश राणा कुल्लू जिला के पतलीकूहल क्षेत्र के करजां से संबंध रखते हैं। सुरेश राणा का कहना है कि एक्सट्रीम वर्ग में देशभर के 44 नामी प्रतिभागियों को पछाड़ते उन्होंने रेत में करीब 22 सौ किलोमीटर तय कर खिताब अपने नाम किया। रैली दिल्ली के हनुमान गढ़ से शुरू हुई और बीकानेर होते जैसलमेर पहुंची, जहां तीन दिन विश्राम के बाद अंतिम दिन जोधपुर में रैली समाप्त हुई।
अब 24 घंटे की रैली में भाग लेंगे राणा
डेजर्ट स्टॉर्म रैली के एक्सट्रीम वर्ग का खिताब जीतने के बाद अब सुरेश राणा जल्द एक अन्य रैली में भाग लेंगे। इसमें लगातार 24 घंटे तक गाड़ी चलानी होगी।
कई खिताब अपने नाम कर चुके हैं सुरेश
रैली के शौकीन राणा अब तक कई खिताब अपने नाम कर चुके हैं। रेड डी हिमायल रैली में दस बार तक जीत दर्ज कर चुके हैं। मारुति सुजुकी दक्षिण डेयर, सुजोवा समेत अन्य रैली के खिताब जीते हैं। सुरेश राणा भारत में एकमात्र ऐसे कार रेसर हैं, जिन्होंने सभी रैलियों की क्रॉस कंट्री जीती हुई है।