फाग मेले का दूसरा दिन, देवताओं ने की शहर की परिक्रमा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 03:39 PM (IST)

जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में देवता ध्रुव ऋषि के सम्मान में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। फाग मेले के पहले दिन जहां देवी देवताओं ने आपस में भव्य देव मिलन किया. तो वही दूसरे दिन हारियानों के साथ कुल्लू शहर की भी परिक्रमा की गई। इस दौरान श्रद्धालु भी देवताओं के साथ शहर का भ्रमण करते रहे... वही मेले में आए श्रद्धालुओं ने देवी देवताओं के दर्शन किए और सुख-शांति का आशीर्वाद भी लिया गया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vaishali

Related News