अब होगा बेटियों का भविष्य उज्ज्वल, जिले की बेटियों को दी जा रही करियर काउंसलिंग

Friday, Apr 16, 2021 - 09:31 PM (IST)

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान को साकार करने के लिए हमीरपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है और इसी के चलते जिला प्रशासन के प्रयास भी रंग लाए है। जिसके चलते बेटियों को समय पर करियर काउसंलिग करके फायदा हुआ है। हमीरपुर जिला में 1800 बेटियों को करियर काउसलिंग देकर गुणवता पूर्ण काम पूरा किया गया है। यही नहीं तनाव मुक्त करने के लिए भी करीब दो हजार बेटियों के लिए कैंपों का आयोजन किया गया है। वहीं स्कूलों में ही समय समय पर करियर काउसलिंग होने से बेटियों ने भी खुशी जाहिर करते हुए काउसलिंग को फायदेमंद करार दिया है।

वहीं कन्या विद्यालय हमीरपुर के प्रिंसीपल विजय गौतम ने बताया कि करियर काउसलिंग से बच्चियों के लिए बहुत फायदा हुआ है और स्कूल में बच्चियों ने करियर काउसलिंग में बहुत रूचि दिखाई है जिससे अब जमा दो के बाद बच्चियों को करियर चुनने में आसानी होगी।

वही जिला कार्यक्रम अधिकारी एच सी शर्मा ने बताया कि हमीरपुर जिला में 1800 बेटियों को करियर काउसलिंग देकर गुणवता पूर्ण काम पूरा किया गया है। और तनाव मुक्त करने के लिए भी दो हजार करीब बेटियों के लिए कैंपों का आयोजन किया गया है।

 

News Editor

Dishant Kumar