अब प्रदेश में तैयार होंगे बांस के उत्पाद, बैंबू देगा लोगों को रोजगार

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 09:21 PM (IST)

बैंबू इंडिया के योगेश शिंदे ने जिला ऊना में बैंबू हब बनने की पूरी क्षमता होने की संभावना व्यक्त की है । उन्होंने यहां के बांस को अच्छी क्वालिटी का बताया है , जिससे कई प्रकार के उत्पाद तैयार किए जा सकते हैं। उन्होंने ऊना के अपने दौरे के दौरान बौल, लमलैहड़ी और धगड़ूंह में बांस के उत्पादन से जुड़े अपने अनुभव साझा किए । जबकि बौल में बैंबू आर्ट गैलरी का भी निरीक्षण किया । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News