नितिन गडकरी ने 6155 करोड़ की परियोजनाओं के किए लोकार्पण और शिलान्यास

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 08:48 PM (IST)

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को मनाली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश के लिए 6155 करोड़ की सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण और आधारशिलाएं रखीं। केंद्रीय मंत्री ने 1303 करोड़ से निर्मित 39.14 किलोमीटर लंबे एनएच-22 के परवाणू-सोलन सेक्शन के फोरलेन का भी लोकार्पण किया। वहीं कुल्लू पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द ही यूरोपियन देशों की तर्ज पर हिमाचल में भी रोपवे केबल कार चलाई जाएगी। ताकि पहाड़ों में भी लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ चर्चा की गई है और कहा गया है कि वे जल्द से जल्द इसके लिए संबंधित दस्तावेजों को पूरा करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News