संसद में 'नमो अगेन' की टी-शर्ट पहन पहुंचे अनुराग, PM बोले- अच्छे लग रहे हो
punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 01:15 PM (IST)

नई दिल्ली/हमीरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर की एक तस्वीर ट्वीट की है। बता दें कि इसमें खास बात यह है अनुराग ने 'नमो अगेन' लिखी स्वेट टी-शर्ट पहनी हुई है। पीएम ने अपने ट्विटर पर यह तस्वीर अपलोड करते हुए लिखा कि अच्छे लग रहे हो अनुराग ठाकुर!. 'लुकिंग गुड।' इससे पहले मोदी ने इस तस्वीर को नमो मर्चंडाइज के ट्विटर पेज से ट्वीट किया है।
Looking good, @ianuragthakur! https://t.co/mT28nAvH8d
— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2019
नमो मर्चंडाइज नरेंद्र मोदी के शॉर्ट फॉर्म 'नमो' लिखी वस्तुओं को बेचने वाला ब्रांड है। उन्होंने कहा कि नमो मर्चंडाइज अपने पेज के द्वारा अपने उत्पाद का एडवर्टिजमेंट करता रहा है। दरअसल 2019 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने को लेकर एक कैंपेन चलाया जा रहा है। इसमें नमो अगेन लिखी स्वेट शर्ट पहनने का हूडी चैलेंज दिया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को अनुराग ठाकुर ऐसी ही स्वेट शर्ट पहनकर संसद पहुंचे। इसकी सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जमकर तारीफ की।
जानकारी के मुताबिक 'नमो ऐप' प्रधानमंत्री का ऑफिशियल ऐप है। वह लोगों से जुड़ने और अलग-अलग मुद्दों पर बात करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। यह ऐप उन्हें सीधे देश की जनता से जोड़ता है। यह ऐप प्रधानमंत्री से मैसेज और ई-मेल पाने का माध्यम है। उल्लेखनीय है कि नमो ऐप को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। फ्लिपकार्ट की तर्ज पर नमो ऐप से सामान बेचने के लिए एक होस्टिंग प्लेटफॉर्म 'फ्लाइकार्ट' बनाया गया है। बता दें कि दिल्ली के सुल्तानपुर मुख्यालय वाली एक कंपनी फिरकी होलसेल प्राइवेट लिमिटेड का एक ब्रांड है।