नलवाड़ी मेला शुरू, सांसद के निधन के बाद मेले के सांस्कतिक कार्यकमों पर रोक

punjabkesari.in Wednesday, Mar 17, 2021 - 06:41 PM (IST)

बिलासपुर में नालवाड़ी मेला का आगाज हो चुका है.. उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल ने नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में औपचारिकताएं पूरी करते हुए पूजन किया और सीधे मेले स्थल पर पहुंचे... मेले स्थल पर उपायुक्त सहित एसपी दिवाकर शर्मा ने खुंडा गाड़कर मेले का शुभारंभ किया.. आज सुबह ही सांसद रामस्वरूप का निधन होने के चलते मात्र मेले की औपचारिकताएं पूरी की गई... .मेले में किसी भी तरह से कोई सांस्कतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया..  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vaishali

Related News