सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से झूम उठा नलवाड़ी मेला, खाद्य पदार्थों को लेकर खास प्रबंध

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 08:54 PM (IST)

बिलासपुर में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का आगाज हो चुका है,.. इस मेले का मुख्य मकसद प्राचीन लोक सांस्कृतिक को संजोए रखने के साथ ही ,... सांस्कृतिक की विरासत को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना भी है,.. वही इस मेले का शुभारंभ उपायुक्त रोहित जम्वाल ने किया और जिला वासियों को राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले और कहलूर लोक उत्सव की बधाई दी। इस दौरान उन्होने लोक कलाकारों की प्राचीन लोक सांस्कृतिक को संजोए रखने में अहम भूमिका होने की बात कही,... वही उन्होनें कहा कि प्राचीन लोक सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक युग की नई पीढी और युवाओं से रू-ब-रू करवाना अत्यन्त जरूरी है इससे न केवल उन्हें प्राचीन लोक कलाकारों की उत्कृष्ट रचनाओं की जानकारी मिलेगी बल्कि विराट सांस्कृतिक धरोहर के दर्शन भी होगें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News