Watch Video: नैना देवी में 2,00,000 का दानवीर कौन?

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 10:04 AM (IST)

नैनादेवी (मुकेश गौतम): पांच सौ और एक हजार के नोट पर रोक का असर नैना देवी में भी देखने को मिला। मां के दरबार में चढ़ावे की दान पेटी में सौ नहीं, पांच सौ नहीं, बल्कि एक हजार के नोटों के दो बंडल मिले हैं। हालांकि मंदिर न्यास ने अब दान पर्ची के रूप में 500 और 1000 के नोट लेने पर मनाही कर दी है।


लेकिन मंदिर के मुख्य दान पेटी में श्रद्धालु अब भी 500 और हजार के नोट डाल रहे हैं। लेकिन सवाल उन दो बडंलों को लेकर उठ रहा है, जो काउंटिंग के दौरान सामन आए हैं। सरकार ने पुराने बड़े नोटों को बैन कर दिया है। जिसके बाद देश भर में कालेधन को सफेद करने का धंधा भी जोरों पर चल पड़ा है। मंदिर की दान पेटी एक हजार नोटों के दो बंडल यानि सीधेतौर ये पैसा दो लाख रुपए है। अब सवाल है कि क्या कि नैना देवी मंदिर में दो लाख का वो दानवीर है कौन?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News