नवरात्रों को लेकर श्री नैना देवी प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजामात, कोरोना नियमों का होगा सख्ती से पालन

Friday, Apr 09, 2021 - 09:26 PM (IST)

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चैत्र नवरात्रों को लेकर तैयारियां पूरी जोर-शोर से चल रही है दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को दुल्हन की तरह सजा दिया,.. हालांकि चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं जिसको लेकर दुकानदारों ने दुकानों में माल पूरी तरह से फुल कर लिया और सभी दुकानदार इस बार चैत्र नवरात्रों के दौरान अच्छे कारोबार की उम्मीद लगाए बैठे हैं,.. हालांकि पिछले वर्ष चैत्र नवरात्रों से ठीक पहले कोविड-19 महामारी के चलते मंदिर बंद हो गए थे और दुकानदारों का सारा माल जो उन्होंने नवरात्रों के लिए मंगवाया था वो मंदिर के 5..6 महीने बन्द होने के कारण पूरी तरह से तहस-नहस हो गया था और दुकानें बंद होने के कारण उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा था

हालांकि प्रशासन के द्वारा यह पहले ही साफ किया जा चुका है कि चेत्र नवरात्रों में मंदिर दर्शनों के लिए खुला रहेगा जिसको लेकर दुकानदार भी कारोबार की आस लगाए बैठे हैं कि इस बार चैत्र नवरात्रि में होने वाले कारोबार से उन्हें इस बार अपनी रोजी-रोटी के लाले नहीं पड़ेगे

वहीं स्थानीय दुकानदार का कहना है कि इस बार भी उन्होंने चैत्र नवरात्रों के दृष्टिगत दुकानों में काफी समान भरा है और उन्हें आशा है कि माता रानी की कृपा से बीमारी कम होगी और चैत्र नवरात्रि में  उनका कारोबार इस बार ठीक होगा जो पिछले चैत्र नवरात्रों में उन्हें काफी घाटा सहना पड़ा था उससे निजात मिल पाएगी

News Editor

Dishant Kumar