खंमीगर ग्लेशियर में फंसे पर्वतारोही दल, काह गांव से रेस्क्यू दल हुआ रवाना- उपायुक्त

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 08:33 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में माउंटेनियरिंग फाउंडेशन पश्चिम बंगाल का पर्वतारोही दल 15 सितंबर को बातल से काजा के लिए वाया खंमीगर ग्लेशियर से रवाना हुआ था। लेकिन बर्फबारी के कारण आगे का सफर करने में दल असमर्थ हो गया। जिसके चलते खंमीगर ग्लेशियर पर दो सदस्यों की मौत गई । PunjabKesariजबकि अन्य सभी सदस्यों ने वहीं पर ठहरने का फैसला किया और आगे का ट्रेक पूरा नहीं किया। PunjabKesariइसके बाद एक पर्वतारोही और एक शारपा ने काजा एडीएम को दल के दो सदस्यों की मौत और अन्य सदस्यों के बारे में सूचना देने के लिए सोमवार को सुबह पहुंचा। PunjabKesariइसी के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू दल काजा से काह के लिए रवाना कर दिया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Related News

Recommended News