खंमीगर ग्लेशियर में फंसे पर्वतारोही दल, काह गांव से रेस्क्यू दल हुआ रवाना- उपायुक्त
punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 08:33 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में माउंटेनियरिंग फाउंडेशन पश्चिम बंगाल का पर्वतारोही दल 15 सितंबर को बातल से काजा के लिए वाया खंमीगर ग्लेशियर से रवाना हुआ था। लेकिन बर्फबारी के कारण आगे का सफर करने में दल असमर्थ हो गया। जिसके चलते खंमीगर ग्लेशियर पर दो सदस्यों की मौत गई । जबकि अन्य सभी सदस्यों ने वहीं पर ठहरने का फैसला किया और आगे का ट्रेक पूरा नहीं किया।
इसके बाद एक पर्वतारोही और एक शारपा ने काजा एडीएम को दल के दो सदस्यों की मौत और अन्य सदस्यों के बारे में सूचना देने के लिए सोमवार को सुबह पहुंचा।
इसी के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू दल काजा से काह के लिए रवाना कर दिया है।