कोरोना से जंग जारी: जिला में 2,83,000 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

Thursday, Aug 19, 2021 - 02:52 PM (IST)

जिला कुल्लू में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज देने का लक्ष्य प्रशासन ने पूरा कर लिया है। अब कुल्लू जिला लाहौल स्पीति व किन्नौर के बाद तीसरा ऐसा जिला बन गया है। जिन्होंने शत प्रतिशत इस लक्ष्य को हासिल किया है। वहीं अब बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों से भी प्रशासन आग्रह कर रहा है कि अगर उन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली रोज नहीं ली है

तो वह जल्द से जल्द इसे ले। डीसी कुल्लू के द्वारा जिला कुल्लू की जनता से आग्रह किया गया था कि वह जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लें और जिला प्रशासन की इस अपील का असर भी नजर आया। इस मुहिम में स्वास्थ्य विभाग के ग्रामीण स्तर पर जुड़े स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

जिसके चलते यह लक्ष्य पूरा हो पाया है।  जिले में तीन लाख से अधिक लोगों को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है। हालांकि प्रशासन की ओर से 283000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था।

News Editor

Dishant Kumar