हिमाचल में मानसून का कहर जारी, कई जिलों में उफान पर नदी नाले, भूस्खलन से नुकसान

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 09:15 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर जारी है। बरसात के मौसम में हो रही भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के अलग अलग जिलों में भी भारी बारिश के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है, और जगह जगह तेज बरसात के चलते नदी नाले उफान पर है और भूस्खलन का दौर जारी है,

वहीं तेज बारिश के कारण रियासत काल में बने ऐतिहासिक शहर नाहन में भी ड्रेनेज सिस्टम फेल होता दिखाई दे रहा है। हाल ही में शहर की सड़कों पर लगी इंटरलॉक टाइल्स से बरसाती पानी की निकासी नालियां बंद हुई है। जिसके बाद अब शहर की तमाम सड़कें तालाबों में तब्दील हो गई है। 

वही मंडी जिला में भी तेज बरसात के चलते नदी नाले उफान पर है और भूस्खलन से जिला में छोटी बड़ी सड़को को मिलकार 48 सड़के बंद पड़ी है साथ ही 143 विद्युत ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं, जिन्हे जल्द से जल्द पुनः बहाल करने के लिए विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मशीनरी के साथ मौके पर काम में जुटे हैं।

वही देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण झंडूता उपमंडल की पंचायत के हीरापुर गांव में देर रात से हो रही बारिश के कारण भूस्खलन हो गया,.. जिससे भारी भरकम डंगा कार और स्कूटी पर गिर गया जिससे वहां खड़ी कार व स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकशान नही हुआ है  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News