मोदी का ''चप्पल पहनने वाली यात्रा'' का सपना हुआ पूरा, इन बच्चों ने भरी पहली उड़ान

Thursday, Apr 27, 2017 - 03:44 PM (IST)

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जुब्बडहट्टी एयरपोर्ट से सस्ती उड़ान सेवा का शुभारंभ करने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित बालिक के दो अनाथ बच्चों ने फ्री में शिमला से वाया दिल्ली हवाई यात्रा की उड़ान भरी। शायद आपको बता हो प्रधानमंत्री ने उड़ान सेवा शुरू करने के बाद कहा था कि मेरा सपना है कि चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज की यात्रा करें, वो सपना अब पूरा हुआ। बताया जाता है कि इन दो खुशनसीब बच्चों में टूटीकंडी की 16 वर्षीरू पूजा व बाल आश्रम अर्की के शुभम शामिल हैं, जिन्हें पहली बार हवाई यात्रा करने का मौका मिला। सुबह 11 ग्यारह बजे एयर इंडिया फ्लाइट से बच्चों को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।


दिल्ली के एक होटल में की गई इन बच्चों के ठहरने की व्यवस्था
खास बात यह है कि इनके ठहरने की व्यवस्था दिल्ली के एक होटल में की गई है। शुक्रवार को यह बच्चे इसी फ्लाइट से शिमला वापस आएंगे। बच्चों की देखभाल के लिए सहायक निदेशिका को भी भेजा गया है। बच्चों के रहने, खाने-पीने, पढ़ाई और स्वास्थ्य की सारी जिम्मेदारी विभाग उठा रहा है। पूजा करीब दस साल से बाल विकास विभाग के आश्रम में रहती है। मौजूदा समय में वह राजकीय वरिष्ठ पाठशाला फागली में 11वीं कक्षा में पढ़ रही है। वहीं शुभम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की में नवीं कक्षा में पढ़ता है।