BLACK FUNGUS को लेकर AIIMS विशेषज्ञों से बैठक, मरीजों के लिए बनेगा अलग वार्ड

Tuesday, May 25, 2021 - 08:34 PM (IST)

कोरोना के साथ अब ब्लैक फंगस बीमारी ने भी अपने पांव पसारना शुरू कर दिए है। ऐसे में इस बीमारी से लड़ने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स कोठीपुरा के विशेषज्ञों ने बिलासपुर अस्पताल में तैनात चिकित्सकों के साथ वीडियो कान्प्रेंस के माध्यम से विशेष चर्चा भी की है। साथ ही यहां के चिकित्सकों को यह आश्वासन दिया गया है कि वह इस बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस दौरान दोनों संस्थान के विशेषज्ञों ने इस बीमारी को लेकर लंबी चर्चा कर आगामी रणनीति भी तैयार की है। जिसको जल्द ही कार्य किया जाएगा। जानकारी देते हुए बिलासपुर एमएस डाॅ0 एनके भारद्वाज ने बताया कि ब्लैक फंगस बीमारी को लेकर अस्पताल प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

News Editor

Dishant Kumar