कितनी सरकारें आई और गई मगर गांव को नहीं दे पाई सड़क सुविधा

Saturday, Apr 10, 2021 - 09:13 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर सड़क सुविधाओं को लेकर ताल ठोकती नही थकती लेकिन इनका जमीनी हकीकत से कोई नाता नहीं हैं, आज भी चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले चुराह विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में सड़क सुविधा नहीं है ,आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी अगर लोगों को घर पहुंचने के लिए घटों पैदल चलना पड़े तो क्या कहेंगे,. बता दें की शलेला बाड़ी के चिडोग गांव में आज भी लोग खच्चरों के माध्यम से बुजुर्गो को अपने घर पहुंचाते है लेकिन सरकार के नुमाइंदे अपनी पीठ खुद थप थपाते है की उन्होंने विकास की गाथा लिख दी है,.. अगर सरकार सच में विकास करती है तो उसकी छाप शालेला बाड़ी जैसी पंचायतों में क्यों नही पड़ती,..

लोग यही सवाल आज भी आजादी के सात दशकों बाद पूछ रहे है, जब इन इलाकों में कोई बीमार हो जाता है तो उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ,और पालकी के सहारे सड़क तक लोगों को चिड़ोग गांव से पहुंचाया जाता है, "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ " का नारा देने वाली सरकार को बेटियों के लिए उनके गांव में सड़क सुविधा उपलब्ध करवाई जाए ताकि बच्चियां भी अपने नजदीक बेहतर शिक्षा हासिल कर सके हर रोज लोगों को दो से तीन किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचना पड़ता है.. जिससे उन्हें कई सम्स्याओं का सामना करना पड़ता है,...

News Editor

Dishant Kumar