Tourism Hub बनेगा मां नैना देवी मंदिर, प्रदेश में बनेगा पहला Glass Sky Walk Bridge

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 08:21 PM (IST)

विश्वविख्यात शक्तिपीठ मां नैना देवी को धार्मिक पर्यटन स्थल के साथ-साथ अब टूरिज्म की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा। जिसके लिए मंदिर न्यास द्वारा विदेशों की तर्ज पर ग्लास स्काई वॉक ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। जिससे श्रद्धालुओं को यहां रोचक एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा। उपायुक्त रोहित जमवाल ने बताया कि हाल ही में मंदिर न्यास की बैठक में इसे लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है। जल्द ही इसकी प्रपोजल बनाया जाएगा और भौगोलिक परिस्थितियों का अध्ययन करने के बाद इसके निर्माण कार्य को शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में तो मां नयना देवी विकसित हो चुका है, लेकिन टूरिज्म की दृष्टि से यहां कोई एक्टिविटी नहीं है। लेकिन, ग्लास स्काई वॉक ब्रिज बनने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा होगा और टूरिज्म को भी काफी बढ़ावा मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News