जानिए बाहरी राज्यों से हिमाचल में प्रवेश कर रहे श्रद्धालुओं को क्यों लौटना पड़ा वापस ?

Sunday, Mar 21, 2021 - 03:41 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को बाद प्रशासन ने अपने सख्त तेवर दिखाने शुरू कर दिए है... ऊना में SDM निधि पटेल ने खुद बॉर्डर पर मोर्चा संभाल कर कड़ी कार्रवाई की मिसाल पेश की... बाहरी राज्यों से ट्रैक्टर ट्रालियों में आ रहे श्रद्धालुओं को बॉर्डर पर ही रोक दिया गया... किसी भी श्रद्धालु के पास न तो कोरोना रिपोर्ट थी और गिने चुने लोगों ने ही मास्क पहना हुआ था... श्रद्धालुओं के पास रिपोर्ट नहीं पाए जाने पर SDM ने बड़ी सहजता और सरलता से श्रद्धालुओं को समझाया और प्रशासन की बात रखी... जिसके बाद श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉलियों को वापिस भेज दिया ।

News Editor

Vaishali