तस्वीरों में देखिए, हिमाचल में PM मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली

Monday, Oct 31, 2016 - 11:59 AM (IST)

रिकांगपिओ: हिमाचल के किन्नौर में पीएम नरेंद्र मोदी ने ITBP, सेना और डोगरा स्काउट के जवानों के साथ दिवाली मनाई। इतना ही नहीं उन्होंने जवानों का मुंह मीठा कराया और उन्हें बधाई दी। 


जानकारी के मुताबिक मन की बात के बाद पीएम मोदी सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए निकले और अचानक किन्नौर पहुंच गए। अपने ट्विट में पीएम मोदी ने लिखा है वे बिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के समदो के निकट चांगों गांव में लोगों से मिलने पहुंचे और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पीएम मोदी ने स्थानीय लोगों खास कर युवाओं से बातचीत की। 


बता दें कि पीएम बनने के बाद से नरेंद्र मोदी हर साल सेना के साथ ही दिवाली मनाते आ रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने जवानों की खुशियों को कई गुना बढ़ाने के लिए ‘संदेश टू सोल्जर्स’ अभियान का नेतृत्व भी किया था, जिसके तहत उन्होंने देशवासियों से अपील की थी कि वो जवानों को दिवाली पर शुभकामनाएं और संदेश भेजें। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने चांगो गांव में आम लोगों से भी मुलाकात की और उन्हें भी दिवाली की शुभकामनाएं दी।