JP नड्डा ने मरीजों को दिया ''अमृत'' वरदान, अब सस्ती दरों पर मिलेंगी यह दवाइयां

Monday, Aug 21, 2017 - 03:34 PM (IST)

शिमला (राजीव): देश में अब हार्ट और कैंसर की सस्ती दरों पर दवाइयां मिलेंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शिमला से देश के तीन राज्यों आसाम, पंजाब और उत्तर प्रदेश में 15 दीन दयाल 'अमृत फार्मेसी योजना' के स्टोर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लांच किया। अमृत स्टोर की खासियत यह है कि इसमें कैंसर, हार्ट, आर्थो के इंप्लांट समेत दवाइयां बहुत सस्ती दरों पर मरीजों को मिलेंगी। इस स्टोर में दवाइयां एमआरपी से 50 से 90 फीसदी तक सस्ती मिलेंगी और जो मरीज महंगी दवाइयां नहीं ले पा रहे थे, वे अब आसानी से दवा ले पाएंगे और अपना इलाज करवा सकेंगे।


50 से 90 फीसदी तक सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगी दवाएं
इस मौके पर नड्डा ने कहा कि अमृत फार्मेसी में 50 से 90 फीसदी तक सस्ते दामों पर दवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी में अमृत फार्मेसी खुलने के साथ ही 100 फार्मेसी देश में हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें कुल 5200 दवाएं मिलेगी। इसमें कैंसर की 164 दवाएं होंगी, जबकि हार्ट से संबंधित 191 दवाएं होंगी। नड्डा ने कहा कि अमृत योजना में दवाएं सीधे उत्पादन कर्ता से ली जा रही है।


एक लाख का स्टेंट्स 12 हजार में और 2 लाख का 29,600 रुपए में
नड्डा ने कहा कि अमृत फार्मेसी के तहत 9 महीने में 32,65000 मरीजों को दवाइयां दी हैं और इसके माध्यम से 375 करोड़ की दवाइयां 130 करोड़ रुपए में दी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार एक लाख रुपए का स्टेंट्स 12 हजार रुपए में और 2 लाख का स्टेंट्स 29600 रुपए में उपलब्ध करवा रही है। इसके अलावा घुटने भी बहुत कम दाम पर दे रहे हैं। इसमें 1.60 लाख रुपए के 54700 रुपए में और  2.50 रुपए के 76000 रुपए  में उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि स्वास्थ्य सेवा की अधिक से अधिक लाभ मिले और इसका अधिक से अधिक लाभ आम जनता को मिले। उन्होंने कहा कि हिमाचल में ने मैडिकल कॉलेज के भवन उच्च गुणवत्ता के बनेंगे।