भाजपा ने हिमाचल में कांग्रेसियों के लिए द्वार किए बंद

Saturday, Oct 14, 2017 - 11:36 PM (IST)

शिमला: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रत्येक ऐरे-गैरे को पार्टी में शामिल करने की नीति को अपना रहे हैं। जब मामला हिमाचल प्रदेश का आया तो पार्टी के दरवाजे बंद कर दिए गए। मुट्ठी भर कांग्रेसी नेताओं को छोड़ कर भाजपा अन्य नेताओं को अपने खेमे में लेने की इच्छुक नहीं है। 


कई कांग्रेसी मंत्री और निवर्तमान विधायक भाजपा में शामिल होना चाहते हैं मगर अब पार्टी के बोर्ड पर ‘नो एडमिशन’ लिखा गया है। भाजपा नेतृत्व ने कुछ प्रमुख नेताओं सहित उच्च स्तर पर मामले की समीक्षा की और शाह ने कहा कि किसी को भी शामिल नहीं किया जाएगा क्योंकि पार्टी के पास सभी 68 सीटों के लिए सशक्त उम्मीदवार मौजूद हैं।