कैंसर के चलते गई नौकरी, मदद के लिए पीएम मोदी ने भेजा 3 लाख

Tuesday, May 23, 2017 - 09:08 PM (IST)

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैंसर से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश के एक गरीब चालक के उपचार के लिए तीन लाख रुपए की वित्तीय मदद को मंजूरी दे दी है। अवतार सिंह (38) को मुंह का कैंसर है और इस वजह से पिछले वर्ष उसकी नौकरी चली गई थी। डॉक्टर ने उससे तीन लाख रुपए की व्यवस्था करने को कहा, जिसके बाद उसे सभी आशाएं समाप्त होती दिख रही थी।  

 

सिंह ने इसके बाद भाजपा की कांगड़ा इकाई के पदाधिकारी रणबीर निक्का से मुलाकात की, जिसने पूरे मुद्दे को स्थानीय सांसद शांता कुमार के समक्ष उठाया और परिवार को वित्तीय मदद देने का आग्रह किया। कुमार ने 31 मार्च को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया और वित्तीय मदद का अनुरोध किया। उनके इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया। सिंह और उसके परिवार के सदस्यों ने मदद के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया और कहा कि अब दिल्ली के एक अस्पताल में उसका इलाज शुरू हो सकेगा।