जनशताब्दी ट्रेन में सफर करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है जरूरी!

Monday, Nov 21, 2016 - 05:22 PM (IST)

ऊना: अगर आप ऊना से जनशताब्दी ट्रेन में सफर करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। अब जनशताब्दी ट्रेन की करंट में टिकट रेलवे काऊंटर से नहीं मिलेगी। बताया जा रहा है कि अगर आपने इस गाड़ी में सफर करना है तो इसकी बुकिंग एडवांस में ही एक दिन पहले करवानी होगी। हालांकि ऑनलाइन के माध्यम से आप यह बुकिंग करंट में भी कर सकते हैं।


जानकारी के मुताबिक रेलवे विभाग ऊना ने भी इस सूचना को रेलवे काऊंटर के साथ चस्पां कर यात्रियों को सूचित किया है। अब अगर कोई चंडीगढ़, अंबाला व दिल्ली जाने वाले यात्री गाड़ी चलने से पहले उसी दिन व तारीख को जनशताब्दी की टिकट लेने की सोच रहे हैं तो उन्हें काऊंटर से टिकट नहीं मिलेगी। उन्हें एडवांस में बुकिंग करवानी पड़ेगी। 


गौर रहे कि पहले ट्रेन के ऊना से रवाना होने से करीब आधा घंटा पहले यात्री काऊंटर से ही टिकट ले सकते थे, लेकिन अब यह सुविधा रेलवे विभाग के निर्देशानुसार बंद कर दी गई है। जनशताब्दी को ऊना से चलने का समय रोजाना सुबह 5 बजे का है, जबकि दिल्ली पहुंचने का समय 12 बजे है। ऊना स्टेशन मास्टर रोहित झा ने इस बात की पुष्टि की है।